बोकारो जेनरल अस्पताल के निकट रात के समय हुई घटना
Advertisement
मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, जख्मी
बोकारो जेनरल अस्पताल के निकट रात के समय हुई घटना लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाने वाला युवक व उसका साथी गिरफ्तार कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह का पुत्र है मुख्य आरोपी बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य गेट के निकट शुक्रवार की रात इनोवा कार पर सवार तीन युवकों ने चंदनकियारी के ग्राम झाबड़ा निवासी […]
लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाने वाला युवक व उसका साथी गिरफ्तार
कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह का पुत्र है मुख्य आरोपी
बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य गेट के निकट शुक्रवार की रात इनोवा कार पर सवार तीन युवकों ने चंदनकियारी के ग्राम झाबड़ा निवासी आशीष रंजन (26 वर्ष) को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली आशीष के बायें पैर में लगी है. वह बीजीएच में भरती है. पुलिस ने इस सिलसिले में कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह व उसके साथियों ने को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद में जितेंद्र सिंह ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारी है. पिस्तौल उसके घर से बरामद कर ली गयी है.
कांग्रेस नेता का पुत्र है
अभियुक्त : पेज तीन
अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला : अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सिटी डीएसपी अजय कुमार व चास एसडीपीओ ने शनिवार को सेक्टर चार थाना परिसर में पत्रकारों को बताया : रात साढ़े 12 बजे के आस-पास आशीष रंजन व उसका मित्र सेक्टर एक बी निवासी राजेश कुमार सिन्हा याम्हा बाइक (जेएच09एबी-5120) से बीजीएच गेट के पास आये. राजेश के किसी रिश्तेदार की तबीयत खराब थी, उसे युवकों को खून देना था. बीजीएच गेट के बाहर दोनों रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रहे थे.
अचानक एक इनोवा कार बीजीएच गेट के पास आकर काफी तेज गति में रूकी. इनोवा चलाने वाले युवक ने गेट से हाथ से इशारा कर आशीष को बुलाया. आशीष जब कार के पास गया तो अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर युवक ने कुछ कहा. आशीष ने कहा : उसे अंगरेजी नहीं आती है. कृपया हिंदी में बात करें. इस बात पर कार में बैठा युवक आक्रोशित हो गया. उसने गाली देते हुए कहा कि वह जेके सिंह है. उसे बोकारो में कौन नहीं जानता है. इसके बाद कार से पिस्तौल निकाल गोली चला दी.
आशीष के पैर में गोली लगी. वह जख्मी होकर गिर गया. इसके बाद वह उठ कर भागने लगा, तो दूसरी गोली चलायी गयी. किसी तरह भाग कर आशीष व उसका मित्र राजेश नाला में छुप गया. इस दौरान गोली चलाने वाले युवक जेके सिंह अपने सहयोगी विश्वजीत व हर्षवर्द्धन का नाम लेकर भागने वाले युवक को ढूंढ़ने को कहा. कुछ देर तक खोजबीन करने के बाद युवक याम्हा बाइक की नंबर प्लेट तोड़ कर इनोवा कार से अपने साथ ले गये.
पेज तीन भी देखें : कांग्रेस नेता का पुत्र है अभियुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement