बोकारो: एहन स्वरूप सो कोना विहाअब…, मोही लेलक सजनी मोरा मनवा…, कथी केरा ककही शीतली मईया…, जाली हो राधे बेर-बेर जमुनवा… कुछ ऐसी ही मैथिली व भोजपुरी गीतों के साथ चास की मां रेखा तिवारी व बेटी चंदन तिवारी ने नेपाल में भोजपुरी माटी की सुगंध बिखेरी. मौका था ‘सुगौली संधी महोत्सव’ का. रेखा तिवारी व चंदन तिवारी ने लोक संगीत कार्यक्रम में नेपाल में प्रस्तुति दी. रेखा तिवारी ने लोगों की मांग पर मैथिली गीतों की झड़ी लगा दी तो चंदन तिवारी ने पचरा से शुरुआत कर भोजपुरी गीतों की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.
दरभंगा में आज ‘सुर समाद’ में होंगी शामिल : 09 मार्च को मुगल गार्डेन-कामेश्वर नगर, दरभंगा में आयोजित ‘सुर समाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेखा तिवारी व चंदन तिवारी मंगलवार को रवाना हुईं. रेखा तिवारी ने ‘प्रभात खबर’ को मंगलवार को बताया : कार्यक्रम के दौरान चंदन तिवारी का होली गीतों का कैसेट ‘बसंती बयार’ रिलीज होगा. पहली बार दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर रेखा तिवारी व चंदन तिवारी उत्साहित नजर आयीं.
मध्य प्रदेश में ‘होली-चैता समारोह’ 18 को : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 18 मार्च को ‘होली-चैता समारोह’ होगा. इसमें चंदन तिवारी व रेखा तिवारी दोनों शामिल होंगी. रेखा तिवारी ने बताया : फिलहाल, बिग मैजिक गंगा पर चंदन तिवारी ‘प्रभु संग प्रीत लगाई व भक्ति सागर में दिख रही हैं. फरवरी में रोटरी पटना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मां-बेटी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमाया. रोटरी रांची की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी आमंत्रण मिला है. होली मिलन समारोह में भी जगह-जगह से सम्मानित करने के लिए आमंत्रण मिला है.