माहौल भक्तिमय
Advertisement
धर्म-कर्म. निरसा-झरिया में निकली शोभायात्रा
माहौल भक्तिमय निरसा का बैजना और झरिया का कोइरीबांध इलाका शनिवार को धार्मिक जयकारों से गूंज उठा. अवसर था प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा के लिए िनकाली गयी कलश यात्रा का. निरसा/ झरिया : निरसा के बैजना स्थित वासुदेवपुर कैंप (खुसरी) में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विराट कलश यात्रा निकाली गयी. श्रीश्री 1008 श्री बाबा […]
निरसा का बैजना और झरिया का कोइरीबांध इलाका शनिवार को धार्मिक जयकारों से गूंज उठा. अवसर था प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा के लिए िनकाली गयी कलश यात्रा का.
निरसा/ झरिया : निरसा के बैजना स्थित वासुदेवपुर कैंप (खुसरी) में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विराट कलश यात्रा निकाली गयी. श्रीश्री 1008 श्री बाबा तिलेश्वरनाथ मंदिर की स्थापना करायी जा रही है. 151 महिलाओं ने मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली.
इसी के साथ चार दिवसीय तिलेश्वरनाथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत हुई. कार्यक्रम आचार्य विजय शंकर पांडेय, बनारस व काशी से आये हुए आचार्य बी ओझा, मनोरंजन ओझा, वीरेंद्र चौबे व चंद्र भूषण ओझा द्वारा कराया जा रहा है. सफल बनाने में जिप सदस्य मिथुन रोहिदास, हलीम खान, लखन सिंह, रामपति शर्मा, संतोष, मंतोष, पप्पू, अजय, सुनील बाउरी, पप्पु पांडेय, रामचंद्र घोष सहित अन्य मौजूद थे.
उधर शोभा यात्रा के साथ कोइरीबांध स्थित श्री राधाकृष्ण पंचदेव मंदिर में शनिवार को तीन दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर पुजारी बैकुंठ झा, पंडित रामश्रेष्ठ झा, पंडित बद्रीनाथ पांडेय, पंडित चंद्रशेखर चौबे, पंडित मुक्तिनाथ पांडेय ने पूजा अर्चना की. यज्ञ में दिलीप कुमार अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, ममता सुरेका, यजमान के रूप में थे. मौके पर सामर बाजोरिया, ललिता देवी, संतोष बाजोरिया, कमल बाजोरिया, सिमरन, सोनाली, शीतल, रक्षा, मिनी, निकिता, प्रणय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement