11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल में विसंगति है तो 31 तक करें आवेदन

बोकारो: वर्ष 2014-15 के दौरान ‘डी’ व ‘इ’ टाइप के आवासों में रहने वाले कर्मियों के बिजली बिल का कैल्कुलेशन किया जा चुका है. कर्मी बोकारो स्टील के इंट्रानेट वेबसाइट पर अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी देख सकते हैं. इसके लिए कर्मी बोकारो स्टील प्लांट के इंट्रानेट वेबसाइट पर जेनरल इंफार्मेशन लिंक पर क्लिक […]

बोकारो: वर्ष 2014-15 के दौरान ‘डी’ व ‘इ’ टाइप के आवासों में रहने वाले कर्मियों के बिजली बिल का कैल्कुलेशन किया जा चुका है. कर्मी बोकारो स्टील के इंट्रानेट वेबसाइट पर अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी देख सकते हैं. इसके लिए कर्मी बोकारो स्टील प्लांट के इंट्रानेट वेबसाइट पर जेनरल इंफार्मेशन लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद नो योर पे लिंक पर क्लिक करें. फिर स्टॉफ नंबर व पासवर्ड डाल कर सबमिट करें. इस संबंध में बीएसएल के नगर सेवा भवन की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. प्रतिमाह वेतन से बिजली के मद में कटने वाली राशि का समायोजन करने के बाद शेष राशि को वेतन से कटने के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा रहा है.


इसे फरवरी 2016 से अधिकतम 08 किस्तों में काटा जायेगा. समायोजन के बाद यदि किसी कर्मी से बिजली के मद में अधिक राशि काटी जा चुकी है तो उन्हें अधिक काटी गयी राशि का भुगतान उनके अगले वेतन पर्ची में किया जायेगा. बिजली बिल में किसी प्रकार विसंगति पाये जाने पर आवेदन पत्र देने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 है.
आवेदन के साथ ये करें संलग्न
बिजली बिल में विसंगति पाये जाने पर आवेदन पत्र के साथ फरवरी 2016 के वेतन पर्ची की छायाप्रति, उक्त तिथि का मीटर रीडिंग, मीटर बदले जाने की स्थिति में मीटर लगाने की रिपोर्ट की छायाप्रति, आवास परिवर्तन की स्थिति में मीटर दखल/खाली प्रतिवेदन की छायाप्रति संबंधित कार्मिक में जमा करना है. संबंधित कार्मिक से नगर सेवा विभाग ने अपील की है कि आवेदनों को नगर प्रशासन-राजस्व अनुभाग को उपलब्ध कराया जाये. आवेदक सीधे नगर सेवा भवन के कमरा संख्या बी-26 में भी आवेदन जमा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें