जैनामोड़. अंबिका पब्लिक स्कूल जैनामोड़ में कला व विज्ञान प्रदर्शनी हुई. इसमें क्लास दो से लेकर तीन के बच्चों ने मॉडल बनाया. विज्ञान प्रर्दशनी में रेन वाटर स्टोरिंग, सेब इलेक्ट्री सिटी, एयर पोपुलेशन, वाटर सप्लाई जैसे कई विषयों पर बोच्चों ने 20 मॉडल व कला प्रदर्शनी में छात्रों ने कच्चा हाउस, पक्का हाउस, उद्यान, एक्वेरियम समेत अन्य मॉडल तैयार किया. इससे पहले प्रर्दशनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि इलेक्ट्रस्टील के निदेशक आरएस सिंह व जलापूर्ति मंत्रालय के महासचिव लंबोदर महतो ने किया. आरएस सिंह ने कहा : स्कूल के बच्चों की सोच न्यूटन व आंइस्टन और फराडे पर आधारित है. विज्ञान शिक्षकों के निर्देशन से उन्होंने अपनी सोच वाले समय में उनके भविष्य के लिए जरुरतमंद है.
डॉ लंबोदर महतो ने कहा : विज्ञान व कला हर दौर की जरुरत है. इसके बिना भविष्य की कमाना नहीं हो सकती है. प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. प्रतिभा के लिए हर आयाम जरूरी है. विद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने कहा : वैज्ञानिक सोच के साथ पढ़ाई करने से भविष्य की राह आसान होती है. विज्ञान मानव जीवन का आधार है.
विजेता प्रतिभागी सम्मानित : मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन कविता सिन्हा ने किया. मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य अशोक कुमार, हर्षा चौबे, पूजा कुमारी, अनु झा, अनुराग, अंजना, कंचन, अर्पना, सुरुची, संजय सिंह आदि मौजूद थे.