बोकारो : सेक्टर दो डी/3-058 निवासी इस्पातकर्मी मागाराम दत्ता के आवास से अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात को लगभग चार लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना की जानकारी रात्रि ढाई बजे श्री दत्ता को जगने पर मिली. हो-हल्ला सुन कर पेट्रोलिंग कर रही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में अज्ञात चोरों पर सिटी थाना में श्री दत्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार श्री दत्ता परिवार सहित घर में सोये. रात्रि लगभग ढाई बजे उनकी नींद खुली.
देखा कि घर की अलमारी खुली है. सभी सामान बिखरा है. पता चला कि सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल, नये कपड़े, एक बैग, एक वीआइपी चोरी हो गयी है. इसके बाद श्री दत्ता ने घर के मुख्य दरवाजा को खोलना चाहा. पर वह नहीं खुला. पड़ोसियों ने भी अपने घर के दरवाजे को खोलना चाहा, पर नहीं खुला. चास महावीर चौक में रह रहे अपने छोटे पुत्र पवन दत्ता को फोन कर घटना की जानकारी दी.
पड़ोसियों का दरवाजा भी बेटे ने खोला : सूचना पाकर श्री दत्ता के पुत्र पहुंचे, तो देखा कि बाहर से उनके दरवाजे की कुंडी सहित पड़ोसियों के मुख्य दरवाजे की कुंडी भी लगी हुई है. सभी के दरवाजे की कुंडी खोली गयी. इसके बाद लोग जुटे. देखा किचन की खिड़की का रड कटा हुआ है.
दहशत में हैं लोग
चारी के बाद पुलिस यह दावा करती है कि शीघ्र ही चोरों को पकड़ा जायेगा, लेकिन इसके बावजूद चोर गिरोह के हौसले बुलंद होते जा रहे है.
प्रकाश कुमार, सेक्टर-2/ए
चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. इससे पहले भी कई बार चोरों ने लाखों रुपये के आभूषणों व नकदी पर हाथ साफ किया है.
राजेश कुमार गुप्ता, सेक्टर-2/डी
चारी की घटना से सेक्टरवासियों में दशहत का माहौल बन चुका है. और हर व्यक्ति अपने घर की सुरक्षा के प्रति चिंतित दिखाई दे रहा है.
सुब्रोत कुंवर, सेक्टर-2/ए