बोकारो : चास मु. थाना के दारोगा मो सदर आलम खां के बयान पर स्थानीय थाना में शनिवार को मामला दर्ज किया गया है. मामले में ग्राम बेलुंजा निवासी जयदेव, आश्रित, मनोज दुबे, दिलीप सिंह, प्रह्लाद गोप, ट्रैक्टर (जेएच09एल-4133) के चालक, ट्रैक्टर (डब्लयूबी37-5253) के मालिक, चालक व अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
घटना गुरुवार की रात की है. दारोगा सदर आलम खां ने बताया : गुप्त सूचना के आधार पर वह जब सिंहडीह गांव स्थित दामोदर नदी के किनारे गये, तो वहां कई लोग अवैध खनन कर पत्थर निकाल रहे थे. पुलिस को देख कर ट्रैक्टर (डब्लयूबी37-5253) का चालक पत्थर लेकर भागने में सफल हो गया. एक ट्रैक्टर (जेएच09एल-4133) को अवैध पत्थर के साथ जब्त किया गया. पुलिस को देख कर अभियुक्तों ने पत्थर आदि से जानलेवा हमला भी किया. अभियुक्तों पर सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है.