बोकारो: आइएससी 12वीं बोर्ड का परिणाम शुक्रवार को निकला. सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. 94.75 प्रतिशत अंक के साथ ऐश्वर्या व भावना श्रद्धा संयुक्त रूप से बोकारो टॉपर बनी.
94.25 फीसदी अंक के साथ गौरव कुमार गुप्ता व करुणा आनंद दूसरे स्थान पर रहे. आयुष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इन्हें 93.25 फीसदी अंक मिला. प्राचार्य फादर प्रदीप शैल ने सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है. कहा : विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व अभिभावकों के भरपूर सहयोग के कारण ही यह परिणाम आया है.
अंगरेजी में भावना श्रद्धा ने सर्वाधिक 94, भौतिकी में अमलेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 99, गणित में अभिषेक कुमार, गौरव कुमार गुप्ता व प्रिया मिश्र ने सर्वाधिक 100, रसायनशास्त्र में आदर्श बनर्जी, यश बहादुर व एश्वेर्या ने सर्वाधिक 95, जीव विज्ञान में रश्मि सौरभ, शालिनी सिंह व सोना लिसा ने सर्वाधिक 88, हिंदी में एश्वर्या ने सर्वाधिक 97, कॉमर्स में अशिमा जार्ज ने सर्वाधिक 94, एकाउंट्स में सर्वाधिक 95 तृप्ति रामपुरिया व अर्थशास्त्र में सर्वाधिक 94 अंक अशिमा जॉजर्, कुमार सौरभ व पूजा कुमारी ने प्राप्त किया. इसके अन्य विद्यार्थियों ने भी विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.