28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय कार्य प्रणालियों में बेहतरी का आह्वान

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के गैर-संकार्य वर्ग के अधीनस्थ विभाग के क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) टीमों के लिए शुक्रवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में जोनल क्यूसी प्रतियोगिता हुई. गैर-संकार्य वर्ग के लिए पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में एचआरडी, सीएंडए व चिकित्सा विभाग से कुल पांच क्यूसी टीमों ने भाग लिया़ प्रतियोगिता में उप […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के गैर-संकार्य वर्ग के अधीनस्थ विभाग के क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) टीमों के लिए शुक्रवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में जोनल क्यूसी प्रतियोगिता हुई. गैर-संकार्य वर्ग के लिए पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में एचआरडी, सीएंडए व चिकित्सा विभाग से कुल पांच क्यूसी टीमों ने भाग लिया़ प्रतियोगिता में उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेन्स) आर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रह़े उनके साथ उप महाप्रबंधक (सीएंडए) एस मंडल, सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा) डॉ टीके सिन्हा, प्रबंधक (बिजनेस एक्सलेन्स) सुदामा प्रसाद उपस्थित थे. कनीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) मो इरशाद ने आगंतुकों का स्वागत किया.

श्री शर्मा ने प्रतिभागी क्यूसी टीमों को क्वालिटी सर्किल के माध्यम से विभागीय कार्य प्रणालियों में बेहतरी लाने व समस्याओं के समाधान का आह्वान किया. प्रतियोगिता में सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) जी प्रसाद चेयरमैन व सहायक महाप्रबंधक (आइएंडए) एमके दूबे को-चेयरमैन रह़े निर्णायक दल में वरीय प्रबंधक (इसीडी) एन श्रीवास्तव, प्रबंधक (सीसीएस) वीपी गुप्ता व कनीय प्रबंधक(एसएफ ऐन्ड पीएस) सीएस दूबे शामिल रह़े

क्यूसी संख्या 5021 अव्वल
प्रस्तुतीकरण के अंत में सी एंड ए की क्यूसी संख्या 5021 को प्रथम स्थान, एचआरडी की लीन क्यूसी संख्या-2 को द्वितीय व चिकित्सा विभाग की क्यूसी संख्या 526 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन व अंत में धन्यवाद ज्ञापन ऑपरेटिव (कोक अवन) एलवी सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें