बोकारो : बीएसएल के एसएमएस-2 विभाग के सेमिपोर्टल क्रेन के मेन हॉइस्ट गियर बॉक्स में आइ खराबी का निदान आंतरिक संसाधनों से ही कर लिया गया है़ रिपेयर का कार्य संपन्न हो जाने पर बुधवार को महाप्रबंधक (एसएमएस-2 व सीसीएस) बीएन ठाकुर ने अन्य वरीय अधिकरियों की उपस्थिति में क्रेन का उद्घाटन किया़ सेमिपोर्टल क्रेन एक महत्वपूर्ण क्रेन है, जो एसएमएस-2 के 300 टन के दोनों कन्वर्टरों में स्क्रैप चार्जिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.
इसका मेन हॉइस्ट गियर बॉक्स खराब हो गया था. इसके कारण क्रेन के सुचारू परिचालन में दिक्कत हो रही थी और काम बाधित हो रहा था़ एक अन्य गियर बॉक्स उपलब्ध था, पर इसे क्रेन में लगाना एक चुनौती थी़ समस्या के समाधान के लिए उप महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण – यांत्रिक) आरके प्रभाकर व उप महाप्रबंधक (एसएमएस-2) डी घोष ने दूसरे गियरबॉक्स को मॉडिफाइ करके इसे क्रेन में लगाने का निर्णय लिया़ एक टीम का गठन किया गया,
जिसमें उप प्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक) सीएस कुमार व उप प्रबंधक (एसएमएस-2) एस गोस्वामी के नेतृत्व में शॉप शट-डाउन के दौरान बहुत ही कम समय में आंतरिक संसाधनों व विशेषज्ञता के बल पर सेमिपोर्टल क्रेन के मुख्य हॉस्ट गियरबॉक्स को बदलने का कार्य पूरा कर लिया गया़ इस कार्य को सफल बनाने में सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक व एसएमएस विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.