बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी को ऐहतियात के तौर पर पुख्ता इंतजाम किया गया है. स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर जवान हथियार के साथ मोरचा संभाले हुए है. इसके साथ ही ड्रॉप जोन में पहुंचने वाली हर गाड़ी की अत्याधुनिक मशीन से जांच की जा रही है. यह जानकारी आरपीएफ ओसी संजीव कुमार सिन्हा ने दी.
कहा : देश भर में 26 जनवरी को लेकर हाइ एलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत स्टेशन में पहुंचने वाली हर चार व तीन पहिया वाहन की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन में आरपीएफ के जवान यात्री के समानों की जांच कर गाड़ी छोड़ रहें हैं. अभियान में आरपीएफ, एसआइबी तथा सीआइ के लोग अपने स्तर से काम कर रहे हैं.