बोकारो: बोकारो के नवनीत को यूरोपियन यूनियन ने अपना बना लिया है. नवनीत उन्हें इतना भा गया कि वहां की सरकार ने उन्हें आजीवन अपने देश में रहने की अनुमति दे दी. नवनीत अब डेनमार्क, आयरलैंड और इंग्लैंड को छोड़ कर 25 देशों में कहीं भी घूम सकते हैं, काम कर सकते हैं और रह सकते हैं. इन्हें आजीवन यूरोपियन यूनियन के प्रशासन से कोई इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी.
यूरोपियन यूनियन ने यूएस के ग्रीन कार्ड की तर्ज पर नवनीत को ब्लू कार्ड दिया गया है. पहली बार किसी को ब्लू कार्ड दिया गया है. ब्लू कार्ड देने के लिए मापदंड भी तय किया गया है. बाजाब्ता इसके लिए प्रतियोगिता हुई. इसमें आवेदन के माध्यम से विदेशी मूल के लोग शामिल हुए. अपने काम में दक्ष व अनुशासन और दूसरे मामलों में सभ्य होने की वजह से नवनीत को चुना गया. कार्ड देने के लिए वहां की सरकार की एक एजेंसी काम करती है.
काफी मानकों में खरा उतरने के बाद एजेंसी किसी एक विदेशी को इस कार्ड से सम्मानित किया जाता है. पहली बार में ही नवनीत के चयन से बोकारो समेत पूरे देश का मान यूरोपियन यूनियन में बढ़ा है.