चंडीगढ़:गायक हनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की खिंचाई किए जाने के कुछ दिनों बाद सिंह पर अपने गानों में अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गायक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
उच्च न्यायालय ने इस संबंध में ‘‘कोई कार्रवाई नहीं करने’’ पर मंगलवार को सरकार की खिंचाई की थी। इसके बाद गृह विभाग ने गायक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए नवांशहर पुलिस को हरी झंडी दे दी थी. करीब दो हफ्ते पहले संस्कृति मामलों के विभाग ने गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें गायक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गयी है.