बोकारो/रांची/टंडवा : लोकसभा की स्थायी संसदीय समिति (कोल व इस्पात) का एक दल सोमवार की देर रात बोकारो पहुंचा. दल में समिति अध्यक्ष सह सांसद राकेश सिंह, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह समेत लगभग 15 सांसद शामिल हैं. मंगलवार की सुबह समिति के सदस्य बोकारो स्टील प्लांट का दौरा और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
दोपहर के भोजन के बाद समिति के सदस्य धनबाद के लिए रवाना होंगे. इसके पूर्व सोमवार को सीसीएल की पिपरवार कोल परियोजना के निरीक्षण के बाद सांसदों का दल आम्रपाली कोल परियोजना पहुंचा़ सभी सांसदों ने खदान का निरीक्षण किया़ आइटीआइ करने वाले वैसे छात्र जिनका चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है,
उनको नियुक्ति पत्र दिया गया. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि सीसीएल द्वारा 50 विद्यार्थियों को आइटीआइ कराया गया था़ इसमें 15 बच्चों का कैरियर फेयर में अगल-अलग कंपनियों में चयन किया गया़ संसदीय समिति के सदस्यों ने आम्रपाली क्षेत्र में कौशल विकास कार्यक्रम का शिलान्यास और 35 मीटर ऊंचे ओबी के ढेर पर गुलाब वाटिका का शिलान्यास किया.