चास: मार्क्सवादी समन्वय समिति चास प्रखंड की ओर से चास मुफस्सिल थाना के समक्ष गुरुवार को धरना दिया गया. इसमें निरसा विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गयी. जिला सचिव दिलीप तिवारी ने कहा : विधायक व ग्रामीणों पर इलेक्ट्रो स्टील ले झूठा मुकदमा किया है. इससे लोगों में आक्रोश है.
इसलिए पुलिस प्रशासन को भी सही अनुसंधान करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा. 24 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.
अध्यक्षता राम अवतार सिंह व संचालन अजय बाउरी ने किया. मौके पर नेमचंद महतो, दिलीप ओझा, लाल मोहन रजवार, नइम अंसारी, संतोष महथा, भीम रजक, एनुल अंसारी, दिनेश महतो, प्रफुल्यो महतो, मैथर डे, अमर चटर्जी आदि मौजूद थे.