फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी अपने दादा सशधर मुखर्जी की वर्ष 1960 में आई फिल्म ‘लव इन शिमला’ का रीमेक बनाना चाहते हैं.
अयान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुङो ‘लव इन शिमला’ पसंद है. मुङो नहीं लगता कि ज्यादा लोग इस फिल्म के बारे में जानते होंगे. अगर मैं कभी किसी फिल्म की रीमेक बनाने की सोचूंगा तो वह यही फिल्म होगी, क्योंकि मुङो यह फिल्म बेहद अच्छी लगती है. मैंने इसे कई बार देखा है.’’
सशधर मुखर्जी और उनकी फिल्म निर्माण कंपनी फिल्मालया ने वर्ष 1960 में आई फिल्म ‘लव इन शिमला’ का निर्माण किया था. आर के नैयर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सशधर के बेटे जॉय मुखर्जी और अभिनेत्री साधना मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म बहुत ही सफल रही थी.