बोकारो: सॉफ्ट ड्रिंक्स कंपनी पेप्सी के छह डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां रेड करने के बाद चास एसडीएम डॉ संजय सिंह ने अपनी रिपोर्ट डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक जहां भी रेड की गयी वहां एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक्स मिले. तीन बिंदुओं के आधार पर एसडीएम ने जांच की.
जांच के तीन आधार बिंदु : पहला: कंपनी व वितरक भंडारण और विपन्न की नीति क्या है? कहां और कितना और कब-तक भंडारण करना है?
दूसरा : अगर वितरक के स्टॉक में एक्सपायरी माल पकड़ी गयी तो सीधी तौर पर इसका जवाबदेह कौन होगा.
तीसरा : कंपनी अपने उत्पादों पर लिखती है कि माल तैयार होने के बाद कितने दिनों तक यह उत्तम किस्म की श्रेणी में रहता है.
जांच के इन आधारों पर अगर कोई उत्पाद एक्सपायर कर गया है तो एक्सपायरी डेट के बाद कब-तक उत्पाद का उपभोग किया जा सकता है.
बताते चलें कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के सेक्शन 27 के मुताबिक एक्सपायरी डेटके बाद उत्पाद बाजार में बेचने पर कंपनी और वितरक दोनों जवाबदेह होते हैं. अगर उत्पाद एक्सपायरी होती है को कंपनी की जिम्मेवारी होती है के सभी उत्पादों वापस लिये जायें.