11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ

चास : चास प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख सभागार में सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मंजू रानी स्वांसी की देखरेख में चास प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया. निर्वाची पदाधिकारी सह चास एसडीएम श्रीमती स्वासी ने निर्वाचित पंसस को शपथ दिलायी. इसके बाद प्रमुख पद के दावेदारों ने […]

चास : चास प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख सभागार में सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मंजू रानी स्वांसी की देखरेख में चास प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया. निर्वाची पदाधिकारी सह चास एसडीएम श्रीमती स्वासी ने निर्वाचित पंसस को शपथ दिलायी. इसके बाद प्रमुख पद के दावेदारों ने नामांकन किया. प्रशासन की ओर से मत पत्र तैयार किया गया.
इसके बाद सदस्यों ने मतदान किया. निर्वाची पदाधिकारी सह चास एसडीएम की देखरेख में मतों की गिनती की गयी. इसके बाद परिणाम घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने चास प्रखंड के निर्वाचित प्रमुख सरिता देवी व उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी को पद व गोपनीयता का शपथ दिलायी.
चास प्रखंड को एक विकसित प्रखंड बनाया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सुविधा को बहाल की जायेगी. इसके लिए स्थानीय सांसद व विधायक की मदद ली जायगी.
जरूरत पड़ी तो राज्य ग्रामीण विकास मंत्री से मिल कर विशेष सहयोग मांगा जायेगा. यह कहना है चास प्रखंड के नव निर्वाचित प्रमुख सरिता देवी का. वह सोमवार को प्रमुख पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं. कहा : प्रखंड क्षेत्र के पिछड़े गांव को विकसित किया जायेगा. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से सहयाग लिया जायेगा. दबे कुचले को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ दिया जायेगा. छूटे लाभुकों का नाम सूची में दर्ज कराया जायेगा.
साथ ही जरूरत मंदों को प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा. पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को शुरू की जायेगी. साथ ही हर खेत को पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा. कहा : विकास योजनाओं का चयन आम जनता की राय से किया जायेगा. मनरेगा गतिशील होगा. पीडीएस के दुकानों से लूट खसोट को दूर किया जायेगा. विस्थापित बहुल पंचायतों में विशेष ध्यान दिया जायेगा. ग्रामीण विद्युतीकरण पर जोर दिया जायेगा. महिलाओ को अधिकार दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें