बोकारो: कई बैठकों के बाद भी सेल में वेज रिवीजन पर सहमति नहीं बनने के बाद अब यूनियन सीधा सेल अध्यक्ष को घेरने की तैयारी में है. चारों यूनियन सीटू, एटक, इंटक और एचएमएस के आला नेताओं ने यह तय किया है कि अब किसी बैठक के बजाय दूसरी रणनीति से वेज रिवीजन पर मुहर लगायी जाये.
इस कवायद की पहली कड़ी होगी सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा से इन चारों यूनियन के नेताओं की मुलाकात. यूनियन ने मुलाकात के लिए दो जून की तारीख तय की है. वेज रिवजीन को लेकर अब-तक कई दौर की बैठकें सेल प्रबंधन और यूनियन के बीच हो चुकी है. पर हर बार बैठक का नतीजा सिफर ही रहा है. इस बात को लेकर सेल कर्मियों में काफी निराशा है.
यूनियन का दावा है कि इस तरह से सेल के उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है. इंटक के नीलम संजीवा रेड्डी, सीटू के तपन सेन, एटक के गया सिंह व एचएमएस के राजेंद्रों प्रसाद सिंघा 02 जून को सेल अध्यक्ष से दिल्ली में मुलाकात करेंगे.
क्यों लटका है मामला है?
यूनियन पहले 30 प्रतिशत एमजीबी के साथ रिवीजन की मांग कर रही थी. लेकिन, एक -दो बैठकों के बाद यूनियन 21.5 प्रतिशत एमजीबी से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं हुई. उधर, सेल प्रबंधन ने पहले 10 प्रतिशत, फिर 12 प्रतिशत और अंतिम में 14 प्रतिशत एमजीबी का प्रस्ताव दिया. बुधवार को एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक में प्रबंधन की ओर से 15 प्रतिशत एमजीबी तक का प्रस्ताव आया, जिसे यूनियन ने खारिज कर दिया.