बोकारो : सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ से लोग वंचित रहे हैं. इसका कारण उन्हें उपलब्ध स्मार्ट कार्ड की वैधता समाप्त हो जाना बताया जा रहा है. लाभ के लिए मजदूर तबके के लोग श्रम विभाग व सिविल सर्जन कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है.
Advertisement
स्मार्ट कार्ड की वैधता खत्म
बोकारो : सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ से लोग वंचित रहे हैं. इसका कारण उन्हें उपलब्ध स्मार्ट कार्ड की वैधता समाप्त हो जाना बताया जा रहा है. लाभ के लिए मजदूर तबके के लोग श्रम विभाग व सिविल सर्जन कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें […]
1.15 लाख परिवार के पास स्वास्थ्य कार्ड: जानकारी के अनुसार योजना के तहत जिले में करीब 1.115 लाख बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया है. प्रत्येक परिवार प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये तक का चिकित्सीय लाभ प्राप्त कर सकता है. इसके लिए जिला सहित अन्य जगह के निबंधित अस्पतालों में ऐसे परिवारों को निर्धारित राशि तक निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था की गयी थी.
वैधता समाप्त : बीपीएल परिवारों को इलाज के लिए दिये गये स्मार्ट कार्ड की वैधता गत 30 सितंबर को ही समाप्त हो गयी है. इसके बाद न तो कार्ड का नवीकरण किया गया है और न ही दूसरा कार्ड निर्गत हुआ है, जिससे लाभुक उक्त योजना के लाभ से वंचित रह रहे हैं. लाभुकों का कहना है कि कार्ड लेकर निबंधित अस्पताल जाने पर वहां इलाज करने से साफ मना कर दिया जाता है.
कार्यालय का चक्कर काट रहे मजदूर : बता दें कि उक्त योजना के लाभुकों में काफी मजदूर तबके के लोग भी हैं, जिन्हें स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है. ऐसे लोग श्रम विभाग व सिविल सर्जन के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. विभाग के कर्मियों ने बताया कि स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी लेने प्रतिदिन कई मजदूर आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement