बोकारो : डीइओ महीप कुमार सिंह ने नेहरू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम विनोद झा को हटा दिया है. उनके स्थान पर आनंद महतो को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. उक्त कार्रवाई डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की शिकायत पर हुई है. बताया जाता है कि डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने इस संबंध में डीइओ से शिकायत की थी. शिकायत मिलने पर डीइओ ने तत्काल स्कूल पहुंचकर जांच की.
इस दौरान यह बात सामने आयी कि राम विनोद झा बिना किसी सूचना के दो जनवरी 2016 से अनुपस्थित हैं. डीइओ ने जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभार से मुक्त कर दिया. डीइओ ने बताया : जांच के दौरान प्रभारी नहीं मिले. फिलहाल उक्त प्रभारी को बदल दिया गया है. आगे कार्रवाई के लिए निदेशालय को लिखा जायेगा.