बोकारो: गैर विस्थापितों को प्रबंधन ने विस्थापित बना कर नियोजन दिया है, इसकी जांच करने, जरीडीह प्रखंड में पुनर्वासित विस्थापितों का आवासीय प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र जरीडीह प्रखंड से निर्गत करने, पुनर्वास क्षेत्र के विस्थापितों को आवंटित भू-खंड का परचा देने सहित 10 सूत्री मागों को लेकर शुक्रवार को निदेशालय परियोजना भूमि व पुनर्वास कार्यालय बोकारो के समक्ष झारखंड रक्षक मोरचा ने ‘पोल खोल हल्ला बोल’कार्यक्रम के तहत धरना दिया.
अध्यक्षता मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार कुशवाहा व संचालन केंद्रीय महासचिव नवीन कुमार मिश्र ने किया. केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा : बीएसएल प्रबंधन डीपीएलआर के माध्यम से विस्थापित युवकों को नियोजन दिया जाये अन्यथा उग्र आंदोलन होगा. धन्यवाद ज्ञान मधुसुदन ठाकुर ने किया.
ये थे मौजूद : मनोज कुमार लेहरी, विजय महतो, चौहान महतो, राजन महतो, बीके मिश्र, सुभाष महतो, विक्रम मिश्र, मधु सूदन ठाकुर, सिद्धेश्वर मिश्र, सत्यनारायण सिंह, रोहित मिश्र, रमेश कुमार, उमेश कुमार, संजीत, दिलीप, राज कुमार महतो, संजय सिंह, बाबू चंद्र महतो, राजेश कुमार, धर्मवीर कुमार आदि उपस्थित थे.