बोकारो: जिले की स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगी. जिले में चलने वाली एनआरएचएम की सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाऊंगा. आरएसवीवाइ, फूड, संस्थागत प्रसव, इम्यूनाइजेशन के कार्य की समीक्षा की जायेगी.
जिले में चलने वाली सभी नर्सिग होम व जांच घर पर लगाम लगाने के लिए कमेटी गठित की जायेगी. इसके बाद औचक निरीक्षण चलाया जायेगा. यह बातें प्रभार लेने के बाद गुरुवार को नव नियुक्त सिविल सजर्न डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से कही. कहा : चिकित्सकों को पहले उनके कार्यस्थल पर रहने के लिए समझाया जायेगा. इसके बाद भी लापरवाही हुई, तो ऑन स्पॉट कार्रवाई की जायेगी.
ये थे मौजूद : मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, नव नियुक्त सदर डीएस डॉ अजरुन प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डॉ अनील कुमार, डीपीएम रवि शंकर, डीएएम अमित कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, विभा कुमारी, पवन श्रीवास्तव, अभय शर्मा, अभय कुमार बंटी, फूड इंस्पेक्टर बीके सिन्हा, उर्मिला कुमारी, आरती मिश्र, मो सज्जाद आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.