बोकारो : सेक्टर चार स्थित भारत सेवाश्रम में रविवार को बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन की बैठक हुई. इसमें बोकारो जिला में कार्यरत बैंक के लगभग 47 शाखाओं के बैंक कर्मियों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता गोवर्धन हजाम व संचालन एसपी सिंह ने किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि यूनियन के अखिल भारतीय महासचिव दिनेश झा लल्लन ने किया.
कहा : बैंकों में आम जनता की गाढ़ी कमाई की रकम जमा है. ऐसे में आम जनता के जमा पैसों का सही संरक्षक सरकार ही हो सकती है, न कि कोई काॅरपोरेट घराना या विदेशी पूंजी निवेशक. केंद्र सरकार व रिजर्व बैंक द्वारा सुधार के नाम पर पूंजी निवेशकों को बैंक खोलने की छूट दी जा रही है.
यह जनता के लिए चिंता का विषय है. बैंक में कर्मचारियों की कमी है. इस कारण ग्राहक संतुष्ट नहीं हो पाता है. कर्मचारी भी काम के बोझ से मानसिक तनाव झेल रहे हैं. श्री झा ने बहाली में मुख्य बाधा खंडेलवाल कमेटी की अनुशंसाओं को भी निरस्त करने की मांग की. बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन से अधिकारी संवर्ग की तरह कर्मचारियों को भी समान रूप से लाभांश देने की मांग की. बैंकों में बढ़ रहे एनपीए पर भी चिंता व्यक्त की गयी.
बैठक को यूनियन के प्रदेश उप महासचिव एसके अदक ने बैंक कर्मियों से एकजुट रहने, बैंकिंग ज्ञान में वृद्धि करने, कार्य के प्रति सजग रहने व संघर्ष के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की बात कही. संगठन सचिव एसएन दास ने वर्तमान बैंकिंग परिदृश्य व उसमें अपनी भूमिका पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन एसएन दास ने किया. बैठक को असीम मुखर्जी, अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार, जय कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया.