29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मांग पत्र और वार्ता नहीं, सिर्फ जंग : गुलाब

बोकारो: 20 हजार विस्थापितों को एकमुश्त नियोजन मिले. अब मांग पत्र और वार्ता से काम नहीं चलेगा. अगर एक सप्ताह के अंदर विस्थापितों को नियोजन नहीं मिला, तो विस्थापित जंग छिड़ेगा. यह कहना है झारखंड नव निर्माण सेना के प्रमुख सह विस्थापित संघर्ष मोरचा के संस्थापक गुलाब चंद्र का. वह बुधवार को विसंमो, झानसे व […]

बोकारो: 20 हजार विस्थापितों को एकमुश्त नियोजन मिले. अब मांग पत्र और वार्ता से काम नहीं चलेगा. अगर एक सप्ताह के अंदर विस्थापितों को नियोजन नहीं मिला, तो विस्थापित जंग छिड़ेगा. यह कहना है झारखंड नव निर्माण सेना के प्रमुख सह विस्थापित संघर्ष मोरचा के संस्थापक गुलाब चंद्र का.

वह बुधवार को विसंमो, झानसे व झाविसं की ओर से सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समक्ष धरना में बोल रहे थे. अध्यक्षता धीरेंद्र नाथ गोस्वामी ने की. मौके पर मथन महतो, नागेश्वर रजवार, सुधीर कुमार हेंब्रम, मनौवर हुसैन अंसारी, शशि कांत हेंब्रम, राम प्रवेश हांसदा, बीरबल मरांडी, सुखदेव मांझी, जलालुद्दीन अंसारी, विजय कुमार, सैयद जमील हुसैन, विनय कुमार सिंह, मुख्तार अंसारी, गाजो शाह, काला चंद्र नापित, प्रदीप मांझी, प्रदीप मांझी, निदेश मांझी, गोवर्धन रजवार, राजन कुमार कर्मकार, शब्बीर अंसारी, आडवाणी,राजू पांडेय, धनंजय दिगार,राजेश कुमार सिंह, लाल बाबू अंसारी, गणोश चंद्र दे, अरुण कुमार महतो, वकील महतो, खेलू महतो, अमर लाल महतो, विनोद महतो, मनोज महतो, बजरंगी मिश्र, गुलेज मिश्र, मनोज कुमार महतो, शिवेश महतो, महावीर महतो, रूपेश कुमार महतो, नरेंद्र महतो, विशेश्वर ठाकुर, महेश्वर हजाम, रवि लाल हजाम, कृष्णा सिंह, मुकेश कुमार, ज्ञानी महतो, भानु प्रकाश हजाम, प्रदीप कुमार,पवन कुमार, अजीत, बबलू साव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें