बोकारो: चिमन्य विद्यालय बोकारो ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है. इस बार विद्यालय का मान बढ़ाया है खुद वहां के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने. देश के सभी 85 चिन्मय विद्यालयों में सिर्फ दो स्कूल ही चुने गये जिन्हें चिन्मय मिशन की तरफ से उनका सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘चिन्मय गौरव अवार्ड-2012’ से सम्मानित किया. बोकारो के अलावा जमशेदपुर चिन्मय स्कूल भी इसमें शामिल है.
बताते चलें कि ‘द सेंट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट एजुकेशन सेल’ की तरफ से हर साल देश के सभी चिन्मय विद्यालयों में से एक या दो को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. विदित हो कि पूरे देश में चिन्मय मिशन का 85 स्कूल है.
चिन्मय गौरव का अवार्ड डॉ. सिंह के साथ जमशेदपुर चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य विपिन शर्मा को भी मिला है. इससे पहले बोकारो चिन्मय विद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्य हेमलता विश्वास को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है. एक दिसंबर को कोलकाता के ‘कलामंदिर’ में चिन्मय मिशन की ओर से आयोजित ज्ञान-यज्ञ में डॉ अशोक को यह पुरस्कार मिला. चिन्मय मिशन के प्रधान स्वामी तेजोमयानंद ने कई गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मानित किया.
इस अवसर के गवाह बने बीके बिरला, सरला बिरला, स्वामी माधवानंद (आचार्य, रांची चिन्मय मिशन), ब्रह्मचारिणी ऋचा चैतन्य (आचार्या, चिन्मय मिशन, भुवनेश्वर), ब्राह्मचारिणी सुचेता चैतन्य (आचार्या, चिन्मय मिशन, बोकारो).