14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में शांतिपूर्ण रहा जेडीपी का झारखंड बंद

बोकारो: डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर झारखंड दिशोम पार्टी का झारखंड बंद शनिवार को बोकारो शहरी क्षेत्र में कुछ खास असरदार नहीं रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर दिखा. नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक पर बंद समर्थक सुबह साढ़े नौ बजे जुटे. माल वाहक ट्रक को नया मोड़ में आड़े-तीरछे […]

बोकारो: डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर झारखंड दिशोम पार्टी का झारखंड बंद शनिवार को बोकारो शहरी क्षेत्र में कुछ खास असरदार नहीं रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर दिखा.

नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक पर बंद समर्थक सुबह साढ़े नौ बजे जुटे. माल वाहक ट्रक को नया मोड़ में आड़े-तीरछे खड़ा कर आवागमन को बाधित कर दिया. नया मोड़ बस पड़ाव से लंबी दूरी के वाहन आठ बजे के बाद नहीं खुले. छोटे-छोटे निजी वाहनों को भी नया मोड़ में रोक दिया गया. पार्टी सदस्य मुख्य मार्ग पर बैठ कर सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे. उन्होंने राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की. कहा : इसी नीति से झारखंडियों का भला हो सकता है.

नया मोड़ में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. करीब साढ़े दस बजे सिटी थाना प्रभारी रामोद सिंह को लगभग 25 से अधिक आंदोलनकारियों ने गिरफ्तारी दी. सभी को सिटी थाना परिसर लाया गया. शाम चार बजे आवागमन बहाल हो गया. इसी प्रकार सभी प्रखंड में गिरफ्तार आंदोलनकारियों को नजदीकी थाने में लाया गया. देर शाम तक को छोड़ दिया गया.

चास में जेडीपी के प्रदेश अध्यक्ष मो एहसान के नेतृत्व में धनबाद-पुरूलिया मुख्य पथ पर स्थित जोधाडीह चौक को जाम कर दिया. तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. स्थानीय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद भी सड़क जाम खत्म नहीं हुआ. 25 से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बाद में छोड़ दिया गया. जैनामोड में ललित नारायण के नेतृत्व में समर्थकों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. रांची जा रहे जेवीएम कार्यकर्ता व बंद समर्थकों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. इसके बाद थाना प्रभारी के पहल पर मामला सलटाया. थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने लगभग 82 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा बंद के दौरान पेटरवार, चंदनकियारी कसमार में भी समर्थकों की गिरफ्तारी हुई, जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें