बोकारो: चास के धनबाद-पुरुलिया रोड स्थित गुरुद्वारा की दान पेटी से सेक्टर दो गुरुद्वारा के तबला वादक सरदार सत्येंद्र सिंह ने गुरुवार को रुपये चुराये थे. सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके आवास में छापामारी कर पुलिस ने दान पेटी से चोरी के रुपये (62 हजार 715 रुपया) बरामद कर लिया है. दान पेटी को काटने में इस्तेमाल आरी व हथौड़ा भी बरामद हो गया है. यह जानकारी चास इंस्पेक्टर नरेश सहाय ने दी है. बताया : मामले की छानबीन के लिए खोजी कुत्ता व विधि विज्ञान प्रयोगशाला के एक्सपर्ट लव कुमार की भी मदद ली गयी. इससे पता चला यहां की पूरी जानकारी रखने वाले ने ही चोरी की है.
गुरुद्वारा प्रबंधक को भी अपने स्तर से छानबीन करने को कहा. इसी दौरान पता चला कि सेक्टर दो गुरुद्वारा में तबला बजाने वाला कर्मचारी सरदार सत्येंद्र सिंह बुधवार की रात चास गुरुद्वारा आया था.
इसी सूचना पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों को सत्येंद्र पर शंका हुई. सेक्टर दो गुरुद्वारा के सदस्यों से बातचीत करने पर पता चला कि सत्येंद्र बुधवार की रात 10 बजे धनबाद जाने की बात कह स्कूटर लेकर खाली हाथ निकला था. रात डेढ़ बजे के करीब वह वापस लौटा. उसके पास एक बैग भी था.
खोजी कुत्ता दे रहा था सुराग
इंस्पेक्टर नरेश सहाय ने बताया : बुधवार की रात सत्येंद्र स्कूटर से आया था. जहां चहारदीवारी के पास खोजी कुत्ता रूक रहा है. वहीं बाहर की तरफ सत्येंद्र के मित्र का आवास है. यहीं स्कूटर लगा कर सत्येंद्र गुरुद्वारा में दाखिल हुआ. खाना खाकर वहीं सो गया. रात एक बजे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रुपया से भरा बैग चहारदीवारी के बाहर फेंक दिया. इसके बाद वह चहारदीवारी फांद कर स्कूटर से घर चला गया. घटना के उद्भेदन की सूचना पाकर काफी संख्या में सिख समाज के लोग चास थाना पहुंचे. इंस्पेक्टर नरेश सहाय को धन्यवाद दिया. श्री सहाय ने सुरक्षा के लिहाज से गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी को गुरुद्वारा में सीसी टीवी कैमरा लगाने व नाइट गार्ड रखने का सलाह दिया है. सत्येंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. छह माह पूर्व वह बोकारो आया था. दो माह वह चास गुरुद्वारा में भी काम कर चुका है. विगत चार माह से वह सेक्टर दो गुरुद्वारा में काम कर रहा था.