बोकारो: एसपी बोकारो कुलदीप द्विवेदी ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों को रियल हीरो बनने की प्रेरणा दी. मौका था ‘रोटरी यूथ लीडरशीप अवार्ड कैंप’ का पहला दिन. स्कूली बच्चों में नेतृत्व विकास के लिए रोटरी क्लब बोकारो की ओर से सेक्टर-4 स्थित रोटरी बोकारो में शुक्रवार से तीन दिवसीय कैंप शुरू हुआ. इसमें बोकारो के 22 स्कूलों के 76 बच्चे भाग ले रहे हैं, जिन्हें अगले तीन दिनों तक नेतृत्व विकास का गुण बताया जायेगा. शुरुआत कैंप कमांडेट रोटेरियन सुरेंद्र सिंह साहनी ने की. उन्होंने बच्चों को कैंप आयोजन का उद्देश्य बताया. एसपी बोकारो कुलदीप द्विवेदी ने कहा : परिश्रम का कोई जोड़ नहीं है.
लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी. चंद्रिमा रे ने बच्चों को अपनी प्रतिभा को पहचानने और उसे प्रदर्शित करने का तरीका बताया. शनिवार को बच्चे योग के महत्व से अवगत होंगे. उन्हें आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी दी जायेगी. रविवार को बच्चे काशी झरिया के निकट स्थित गांव उलगोरा जायेंगे. वहां रोटरी बोकारो के क्रिया-कलाप व ग्रामीण परिवेश से अवगत होंगे.
ये थे उपस्थित : रैला के चेयरमैन अनिल कुमार, कैंप के सार्जेट वीरेंद्र केसरी, रोटरी बोकारो अध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव मनु श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, अशोक जैन, प्रदीप नारायण, प्रदीप सिंह, जॉन ल्यू, विवेक कक्कड़, ज्योति सिन्हा, बीएस जायसवाल, विनोद भंडारी, पूनम त्रेहान, अनुपमा तिवारी, नमिता श्रीवास्तव.