11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश निर्माण में बीएसएल की भूमिका अहम : सीइओ

बोकारो: मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में शुक्रवार को बोकारो स्टील प्लांट की ओर से एनएमडी पुरस्कार समारोह हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि सीइओ अनुतोष मैत्र ने किया. श्री मैत्र ने अपने कर्मियों को गुणवत्ता, सुरक्षा तथा पर्यावरण के प्रति हमेशा संवेदनशील व सजग बने रहने का संदेश दिया़ देश निर्माण में बीएसएल की भूमिका […]

बोकारो: मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में शुक्रवार को बोकारो स्टील प्लांट की ओर से एनएमडी पुरस्कार समारोह हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि सीइओ अनुतोष मैत्र ने किया.

श्री मैत्र ने अपने कर्मियों को गुणवत्ता, सुरक्षा तथा पर्यावरण के प्रति हमेशा संवेदनशील व सजग बने रहने का संदेश दिया़ देश निर्माण में बीएसएल की भूमिका को अहम् बताते हुए कर्मियों को एक दूसरे से सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने का आह्वान किया. संचालन सहायक महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार, पुरस्कारों की घोषणा प्रबंधक सुनीता मिंज, रोजलीन व राखी डे ने संयुक्त रूप से की. धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक ए दासगुप्ता ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एच भट्टाचार्य, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) आरके सारडा, अधिशासी निदेशक (संकार्य), आइआइएम, बोकारो चैप्टर के अध्यक्ष आरके राठी, अन्य वरीय अधिकारी एवं पुरस्कार विजेता उपस्थित थे.

351 इस्पात कर्मियों को मिला पुरस्कार : मुख्य अतिथि ने तीन श्रेणियों में नौ शॉप परफॉर्मेन्स पुरस्कार प्रदान किया. इसमें सिंटर प्लांट को प्रथम, एचआरसीएफ को द्वितीय व स्लैबिंग मिल को तृतीय पुरस्कार मिला़ ऑक्जिलियरी शॉप्स में पीइबी को प्रथम, आरसीएल एवं कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक) को संयुक्त रूप से द्वितीय व इटीएल को तृतीय पुरस्कार मिला़ सेवा विभागों में स्ट्ररल शॉप को प्रथम, आरएमएचपी को द्वितीय व रिपेयर एंड रिक्लेमेशन व आरएमपी कर्मियों संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा विभिन्न समूहों में
351 कर्मियों को पुरस्कार दिया गया़

दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सेमिनार : दूसरे सत्र में रीसेंट एडवांसेस इन ब्लास्ट फर्नेस ऑपरेशन विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार हुआ. इसमें राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व प्रबंध निदेशक बीएन सिंह मुख्य अतिथि थे. सेमिनार दो दिनों (शुक्रवार व शनिवार) तक चलेगा. मौके पर सीइओ श्री मैत्र के अलावा, आइआइटी मुंबई के प्रो एनएन विश्वनाथन, सेल के विभिन्न इकाई टाटा स्टील, आरआइएनएल, जिंदल, एस्सार स्टील सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें