बोकारो: उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र की ओर से गुरुवार मनसा सिंह गेट के समीप निर्मल कुष्ठ ग्राम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि प्रभारी सिविल सजर्न डॉ सुनील उरांव, विशिष्ट अतिथि डॉ केके सिन्हा, फादर केन मेकनमारा, फादर गोविन, ओ सुलेभी, डॉ रमानी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. शिविर में लेप्रोसी के कुल 151 मरीजों व परिजनों की जांच की गयी. इसमें 56 सामान्य व 95 की नेत्र जांच हुई. इसमें 20 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले, जबकि 46 मरीजों को पावर युक्त चश्मा लिखा गया.
साथ ही एनसीडी की ओर से रक्तचाप व मधुमेह जांच भी की गयी. शिविर में एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी, नेत्र चिकित्सक डॉ श्रीनाथ, नेत्र सहायक सुशील कुमार, प्रह्वाद ने मरीजों की जांच की. मौके पर केंद्र की संयुक्त सचिव शहनाज बानो, डॉ सज्जाद आलम, डॉ भारती दत्ता, शंकर अजय प्रसाद, कुमार गौरव, दिव्या सोरेन, महेश सिंह, चुन्नीलाल सिंह, निजाम आदि मौजूद थे.
ऑपरेशन शिविर स्थगित
फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन गोमिया शाखा पेटरवार के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील उरांव ने रोक दिया. उनके मुताबिक यहां पर्याप्त सुविधा नहीं थी.