बोकारो: पंडित विद्यानंद झा को मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान दरभंगा ने सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है. तीन दिसंबर को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर बिहार शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संपन्न होनेवाले आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि श्री झा का सम्मान होगा.
मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन व शोध संस्थान-दरभंगा, बिहार सरकार के अधीन उच्च शिक्षा विभाग का वह संस्थान है, जहां संस्कृत और वैदिक साहित्य पर अद्यतन शोध कार्य होते रहे हैं.
यहां होनेवाले गंभीर शोध की एक लंबी परंपरा और पहचान है. सजग रचनाकार के रूप में प्रतिष्ठित पंडित झा का सम्मान हिंदी व मैथिली का सम्मान है. पंडित झा को भारतीय भाषा संस्थान-मैसूर ने मैथिली तथा साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने हिंदी व मैथिली भाषा विशेषज्ञ सदस्य के रूप में उन्हें नियुक्त किया है.