बोकारो: बोकारो जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एलीट ग्रुप टी-ट्वेंटी का फाइनल बोकारो क्रिकेट अकादमी ने सुमित कुमार के अर्धशतक व मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत जीत लिया. राम रहीम क्रिकेट क्लब को 39 रनों से पराजित किया.
सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में टॉस जीत कर बोकारो क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी की और 19 ओवर में छह विकेट खोकर 132 रन बनाये. सुमित कुमार ने 41 गेंदों पर शानदार 61, आदित्य कुमार ने नाबाद 25 रन व रजत कुमार ने 12 रन बनाये. राम-रहीम क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल मिश्र ने 22 रन देकर तीन व नासिर खान ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये.
जवाबी पारी खेलते हुए राम रहीम क्रिकेट क्लब की टीम 18.1 ओवर में 93 रनों पर सिमट गयी. मुस्तकीम ने 34 व राजेंद्र शर्मा ने 26 रन बनाये. बोकारो क्रिकेट अकादमी की ओर से मोहित शर्मा ने 15 रन देकर चार विकेट लिये. अजय तांती व विकास कुमार को दो-दो विकेट मिले. अंपायरिंग अजीत सिंह व वकील अहमद ने की.