पापा अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर की आने वाली फिल्म ‘रांझना’ के प्रोमो ने दर्शकों का ध्यान खींचा है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बता देगा लेकिन उनके पापा अनिल कपूर फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनका कहना हैं कि ‘रांझना’ एक बहुत ही टचिंग स्टोरी है जिसे लोग जरूर पसंद करेंगे. फिल्म के प्रोमो काफी अच्छे हैं. आपको बता दें कि ‘रांझना’ के निर्माता अनिल कपूर ही हैं.
गौरतलब है कि सोनम इन दिनों फिल्म ‘रांझना’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसे ‘तनु वेड्स मनु’ के निर्देशक आनंद राय ने बनाया है, इस फिल्म में उनके हीरो हैं ‘कोलावरी’ गाने से मशहूर हुए दक्षिण भारतीय कलाकार धनुष. सोनम को लगता है कि ‘रांझणा’ से उनके करियर को नयी दिशा मिलेगी. फिल्म में अभय देओल भी है. फिल्म 21जून को रिलीज हो रही है.
मालूम हो कि अनिल कपूर एक और फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका नाम है खूबसूरत जो कि पुरानी फिल्म खूबसूरत की रीमेक है. पुरानी फिल्म में लीड रोल अभिनेत्री रेखा ने किया था. ऋषिकेष मुखर्जी की लीजेंड फिल्म खूबसूरत की रीमेक के जरिये अनिल को लगता है कि सोनम कपूर भी सबके दिलों की रानी बन जायेंगी.