बोकारो : स्टूडेंट्स की प्रतिभा से ही स्कूल की पहचान होती है. परीक्षा व प्रतियोगिता में बच्चों के परिणाम से स्कूल की ख्याति होती है. इस लिहाज से डीएवी-04 धीरे-धीरे बुलंदी पर जा रहा है. एकेडमिक रिजल्ट से लेकर विभिन्न प्रतियोगिता में स्कूल परचम लहरा रहा है. यह बात डीएवी सीएमसी-नयी दिल्ली के निदेशक जेपी सूर ने कही. सोमवार को श्री शूर धर्मपत्नी के साथ डीएवी-04 पहुंचे. विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को सम्मानित किया गया.
साथ ही विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. इससे पहले धनबाद जोन एक के रिजनल निदेशक केसी श्रीवास्तव, जमशेदपुर जोन के निदेशक एसके लथुरा व लोकल मैनेजिंग कमेटी के वाइस चेयरमेन केके कक्कड़ व प्राचार्य अरुण कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर श्री शूर का स्वागत किया. वहीं, अनुश्री, अनुपम भटनागर ने श्रीमती शूर का स्वागत किया. विभूशंकर मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
विद्यार्थियों ने वेद मंत्र नृत्य व आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर देश की संस्कृति का परिचय दिया. प्रस्तुति की सराहना हुई. प्राचार्य ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा. श्रीमती शूर ने स्कीट प्रतियोगिता के 30 प्रतिभागी को सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन केके कक्कड़ ने किया. संचालन पूनम सिंह ने किया.