बोकारो: बोकारो जिला दुकानदार संघ के बैनर तले सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों ने प्रदर्शन सह घेराव रैली निकाली. अध्यक्षता निजाम व संचालन रामू भाई-निक्कू सिंह ने की. सभी दुकानदार सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में एकत्रित हुए. यहां से बोकारो प्रशासनिक भवन के लिए रैली निकली. रैली को सेक्टर चार स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सुरक्षा बल के जवानों ने रोक दिया.
दुकानदार अपनी स्थायीकरण को लेकर नारेबाजी करते रहे. वक्ताओं ने कहा : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फुटपाथ दुकानदारों के हित में फैसला लिया गया. पर अभी तक इस दिशा में बोकारो प्रबंधन कोई पहल नहीं कर रहा है.
देर शाम को संघ पदाधिकारियों के साथ बीएसएल जीएम (पी एंड ए) बसंत ठाकुर के साथ वार्ता हुई.
श्री ठाकुर ने मामले पर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया. मौके पर इरशाद खान, श्याम बिहारी सिंह, जर्नादन सिंह, नौशाद, ऐनुल, एमडी यादव, आलम, जयंत, रामेश्वर, सुरेश, अनिल सोनी, रोहित, नगीना साव, भीम, सुदामा यादव, किष्टो भगत, छोटेलाल, भृगुनाथ, मंकेश्वर, सचिव भगत, नंद किशोर, संजय, अभिमन्यु, संतोष, नागेंद्र गुप्ता, दिलीप, मुन्नी लाल आदि मौजूद थे.