बोकारो: बीएसएल में 174 अटेंडेंट सह टेक्निशियन प्रशिक्षुओं के एक दल का इंडक्शन शनिवार को हुआ. मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उपस्थित रह़े इंडक्शन कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, महाप्रबंधक (एचआरडी एवं […]
बोकारो: बीएसएल में 174 अटेंडेंट सह टेक्निशियन प्रशिक्षुओं के एक दल का इंडक्शन शनिवार को हुआ. मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.
उपस्थित रह़े इंडक्शन कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, महाप्रबंधक (एचआरडी एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक(कार्मिक) बीके ठाकुर, उप महाप्रबंधक (एचआरडी) पीआर बाला सुब्रहमणियन व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. श्री ठाकुर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों व नव-नियुक्त अटेंडेंट सह टेक्निशियन प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. मुख्य अतिथि श्री मैत्र ने प्रशिक्षुओं का बीएसएल परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें संयंत्र की वर्तमान चुनौतियों से अवगत कराया. सभी चुनौतियों का सामना करने व संयंत्र की प्रगति के लिए पूरे मनोयोग से योगदान करने का आह्वान किया.
ऑन द जॉब ट्रेनिंग मिलेगी : श्री राठी ने कहा : संयंत्र को नौजवान प्रशिक्षुओं से काफी अपेक्षाएं हैं, जिसे उन्हें अपने उत्साह व लगन से पूरी करनी है़ इंडक्शन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के पश्चात् विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षुओं को सेल व बीएसएल पर विस्तृत जानकारी दी गयी. संचालन कनीय प्रबंधक (एचआरडी) स्वाति चटर्जी ने किया. सहायक महाप्रबंधक (एचआरडी) डीके जाधव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम 30 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके अलावा प्रशिक्षुओं को बीएसएल में 98 हफ्तों की ऑन द जॉब ट्रेनिंग भी दी जायेगी.