बोकारो: राइट टू एजुकेशन (आरटीइ) की बैठक में डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने निजी विद्यालय प्रबंधकों की जम कर क्लास ली. आरटीइ के सभी कानूनों को सख्ती से स्कूलों को अपनाने को कहा.
इसे लागू करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ स्कूलों को भी एक सेल बनाने का निर्देश दिया. कहा : स्कूल एक हफ्ते के अंदर सेल बनाये और वहीं शिक्षा विभाग को दो दिन में सेल बनानी है. एक-एक कर हर पहलू पर चर्चा करते हुए डीसी ने समय सीमा तय कर दी. शिक्षा विभाग से जुड़े डीएसइ और डीइओ की भी क्लास ली. कहा : अगर प्रशासन ही कमजोर पड़ जायेगा, तो इसका फायदा स्कूल क्यों नहीं उठायेंगे. डीसी ने कड़े शब्दों में कहा : शिकायत के बाद जांच शुरू न करें, बल्कि पहले ही ऐसा माहौल बना कर रखें कि शिकायत का मौका न मिले. वहीं अभिभावक मंच के सदस्यों से कहा : बिना किसी राजनीति के आरटीइ को लागू करने में प्रशासन की मदद करें.
स्कूल, प्रशासन और अभिभावक मिल कर एक ऐसा माहौल तैयार करें कि आरटीइ अपने जिले में मिसाल के तौर पर देखा जाये अन्यथा आरटीइ के तहत कार्रवाई की जायेगी. स्कूलों का रजीस्ट्रेशन रद्द करने के अलावा हर रोज 10,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.