बोकारो: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 23 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत बोकारो व्यवहार न्यायालय में लगेगा. इस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट की नजर रहेगी.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
मेगा लोक अदालत में 265 मामलों का निष्पादन : मेगा लोक अदालत के अंतिम दिन शुक्रवार को 265 मामलों का निष्पादन किया गया. नौ लाख पांच हजार 817 रुपये की वसूली की गयी. 39 लाख 21 हजार 244 रुपये के मामलों में समझौता हुआ.