बोकारो: आशा आइटीआइ की निदेशक आशा उपाध्याय ने एक बयान जारी कर आशा आइटीआइ तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षो से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर रहा है. यहां विद्यार्थियों का सही मार्ग दर्शन होता है.
यह चास के सोलागीडीह के अलावा झरिया रोड के बस्ताकोला में स्थित है. इसमें योग्य व अनुभवी शिक्षक व शिक्षिकाओं के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करायी जाती है.
यहां से विद्यार्थी रेलवे, सेल, भेल, गेल, सीसीएल, बीसीसीएल, मेट्रो में कार्यरत हैं. यहां हॉस्टल की सुविधा होने के कारण दूर दराज के विद्यार्थियों का नामांकन हो रहा है. आशा आइटीआइ अपने छात्रों के लिए कैंपस भी करवाती है. इसमें सैकड़ों विद्यार्थियों को हीरो होंडा, मारुति, एलएनटी, जिंदल, टाटा मोटर्स कैंपस सेलेक्शन हुआ.