कहा : अपनी प्रतिभा व रुचि के अनुरूप कैरियर निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर जी-जान से लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जायें. लक्ष्य के प्रति जुनून (पैशन) का होना जरूरी है. सफलता के लिए तनाव से बचें. अनुशासित होकर सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करें. प्रो घोष ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कॅरियर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिये. दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : आज के दौर में कॅरियर निर्माण के प्रति संजीदगी जरूरी है. कॅरियर के विभिन्न आयामों के बारे में बच्चों को सही मार्गदर्शन देना इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य लक्ष्य है. बच्चों को उचित मागदर्शन देने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. बच्चे इससे लाभान्वित होते हैं.