बोकारो: सेक्टर-4 स्थित सिटी चर्च में शनिवार की शाम आयोजित ग्रैंड फेट सह सेल एकजुटता का संदेश दे गया. फेट में बोकारो के अलग-अलग चर्च के सैकड़ों लोग शामिल हुए. सिटी चर्च में हर वर्ष फेट का आयोजन होता है. कार्यक्रम में अलग-अलग चर्च के लोगों ने स्टॉल लगाया. सभी एक-दूसरे से मिले. विचारों का […]
बोकारो: सेक्टर-4 स्थित सिटी चर्च में शनिवार की शाम आयोजित ग्रैंड फेट सह सेल एकजुटता का संदेश दे गया. फेट में बोकारो के अलग-अलग चर्च के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
सिटी चर्च में हर वर्ष फेट का आयोजन होता है. कार्यक्रम में अलग-अलग चर्च के लोगों ने स्टॉल लगाया. सभी एक-दूसरे से मिले. विचारों का आदान-प्रदान हुआ. चर्च में मसीही समुदाय का जमावड़ा देर रात तक लगा रहा.
मसीही समुदाय के लोग अपने-अपने परिवार के साथ फेट में शामिल हुए. कई तरह का खेल हुआ. सभी ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया. फेट का मुख्य आकर्षण रहा फूड स्टॉल, जिसमें लजीज व्यंजन उपलब्ध थे. लोगों ने भरपूर इसका लुत्फ उठाया. फेट में कई मनोरंजक गेम्स, हाउजी भी आयोजित की गयी.