बोकारो: छठ महापर्व के दौरान यातायात व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है. श्रद्धालुओं के घाट पर जाने के दौरान शहर में टाइगर मोबाइल पुलिस की गश्त तेज कर दी जायेगी. वहीं चास-बोकारो के 17 स्थान पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. इन स्थानों पर पुलिस का जांच अभियान जारी रहेगा. श्रद्धालुओं को कठिनाई से बचाने के लिए शहर के चारों तरफ नो इंट्री लगायी गयी है.
आठ नवंबर की दोपहर एक बजे से रात्रि नौ बजे तक व नौ नवंबर की सुबह दो बजे से पूजा समाप्ति तक शहर के चारों कोने से भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होगी. चास के तेलमच्चो पुल, आइटीआइ मोड़, बोकारो के नया मोड़, बियाडा मोड़ के पास शहर में भारी वाहनों के प्रवेश रोक दिया जायेगा.
गरगा पुल पर हर प्रकार के वाहनों का प्रवेश वजिर्त : गरगा पुल से एमडी बंगला तक मुख्य मार्ग के पास किसी भी वाहन को लगने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान चास थाना के एक पदाधिकारी व चार पुलिस कर्मी चेक पोस्ट से गरगा पुल तक लगातार भ्रमण करते हुए पुल में किसी भी वाहन को प्रवेश करने से पहले ही रोक देंगे. छोटे वाहनों को सड़क किनारे खाली स्थान पर पार्क कराने की व्यवस्था पुलिस ने की है. बालीडीह पुलिस को बियाडा मोड़ के पास ही रांची व रामगढ़ से आने वाले सभी भारी वाहनों को रोकने का आदेश दिया गया है.