बोकारो
देश का शान है तिरंगा हमारा,
मां-बहनों की इज्जत है तिरंगा हमारा,
वतन को बांटों नहीं ऐ मजहब वाले,
बहुत खून से बना है तिरंगा हमारा…
हटिया मोड़ सेक्टर-9 में रविवार को लाठी खेल प्रतियोगिता हुई. आयोजन अंजुमन कॉमी इमदाद कमेटी की ओर से किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी व विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर उपस्थित थे. कमेटी की ओर से श्री अंसारी व श्री ठाकुर को तलवार भेंट किया गया. प्रतियोगिता में झारखंड व बंगाल के नामी-गिरामी खिलाड़ी शामिल हुए. खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज लाठी व तलवार खेल का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य अतिथि श्री अंसारी व विशिष्ट अतिथि श्री ठाकुर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. लाठी व तलवार खेल के प्रदर्शन के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मो हाजी अबुल कलाम अंसारी, मो उसमान, मो बसीरउद्दीन, मो कलीम, मो अमीन, मो मुर्तुजा, मो अमजद, मो नुन बाबू (मस्तान), मो सदर अफताब, मो कमाल, मो अनवर, मो मंजूर, मो इदरीश, मो कमरुन हसन आदि उपस्थित थे. उद्घोषक की भूमिका मो मनीरूद्दीन अंसारी व मो उसमान अंसारी ने संयुक्त रूप से निभायी.