बोकारो: स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) झारखंड में करीब 48 हजार करोड़ का निवेश करेगा. इसमें बीएसएल के मॉडर्नाइजेशन पर छह हजार करोड़, तसरा कोल ब्लॉक के डेवलपमेंट पर दस हजार करोड़ और चिड़िया माइंस पर सात हजार करोड़ का निवेश होगा.
सिंदरी में 25 हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगेगा. सेल मॉडर्नाइजेशन पर 72 हजार करोड़ रु पये खर्च करेगा. इस राशि से बर्नपुर, राउरकेला, भिलाई और बोकारो स्टील प्लांट का आधुनिकीकरण किया जायेगा. 90 फीसदी वर्कऑर्डर प्लेस कर दिया गया है.
इंडियन स्टील मार्केट क्रिटिकल फेज में है. देश के साथ ग्लोबल मार्केट की भी स्थिति एक जैसी है. उत्पादन कम हो रहे हैं, क्योंकि डिमांड कम है. हालांकि ग्लोबल मार्केट की तुलना में इंडियन स्टील का बाजार बेहतर है. विजन 2025 के तहत स्टील प्रोडक्शन का टारगेट 300 मिलियन टन रखा गया है. प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है. इस टारगेट को पूरा करने के लिए सेल ने भी अपना प्रोडक्शन टारगेट 50 मिलियन टन रखा है. फिलहाल सेल 14 एमटी स्टील का प्रोडक्शन कर रहा है.