18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने लिया फुसरो सब स्टेशन का जायजा

बेरमो: राज्य के वित्त, स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को फुसरो में बन रहे विद्युत सब स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कई विकास कार्यो को धरातल पर उतारने की घोषणा भी की. मंत्री श्री सिंह जरीडीह बाजार स्थित व्यवसायी सह […]

बेरमो: राज्य के वित्त, स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को फुसरो में बन रहे विद्युत सब स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कई विकास कार्यो को धरातल पर उतारने की घोषणा भी की. मंत्री श्री सिंह जरीडीह बाजार स्थित व्यवसायी सह समाजसेवी गिरीश भाई कोठारी के आवास पर गये.

जरीडीह बाजार के लोगों की मांग पर जरीडीह राजकीय अस्पताल को दस बेड का करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जमीन मिली तो वे 30 बेड का अस्पताल यहां बनवा देंगे. मंत्री ने यहां के लोगों की समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिया. कहा जरीडीह बाजार में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए 99 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी गयी है. जरीडीह बाजार पूर्वी पंचायत व चंद्रपुरा स्टेशन के निकट एक-एक जलमीनार बनाने की बात कही. मौके पर अशोक अग्रवाल, लोचन सिंह, रामजी लाला, मंगत राम, बबलू भगत, प्रमोद साव, सरदार लक्की सिंह, गोपाल, गोपाल डालमिया, मो खुर्शीद, हितैश उपस्थित थे.

पहाड़ी काली मंदिर में बनेगा प्रवेश द्वार व सड़क : मंत्री श्री सिंह गांधीनगर स्थित पहाड़ी काली मंदिर भी पहुंचे. यहां श्रद्धालुओं ने उनसे मंदिर का प्रवेश द्वार बनवाने की मांग की. श्री सिंह ने प्रवेश द्वार के अलावा मंदिर से प्रवेश द्वार तक सड़क बनवाने की घोषणा की. जरीडीह मोड़ पर परमवीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा बनाने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें