बेरमो: स्व मुरारी पांडेय की लगायी हुई बगिया आज फल-फूल रही है. कांग्रेस व इंटक की राजनीति में सक्रिय रहते हुए मजदूरों की समस्याओं के निदान को वे तत्पर रहते थे. ये विचार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह के हैं. श्री सिंह रविवार को सांसद रवींद्र पांडेय के आवासीय कार्यालय में आयोजित मजदूर नेता स्व कृष्ण मुरारी पांडेय के जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सांसद रवींद्र पांडेय ने अपने पिता का नाम रोशन किया है. आगे कहा कि सभी दल के लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठकर बेरमो के विकास में लगना चाहिए. सांसद के परिवार के साथ मैं अपने रिश्ते को निभाता रहूंगा. सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि झूठ बोलना व धोखा देना मेरी फितरत में नहीं है. सच कहा जाय तो उन्होंने बालू में नाव चलाया.
श्री पांडेय ने कहा कि महापुरुषों की उम्र कम होती है. आप कितने दिन जीवित रहें यह मायने नहीं रखती. आपने समाज के लिए क्या किया यह अहम है. कांग्रेस के वरीय नेता गिरिजाशंकर पांडेय ने कहा कि स्व पांडेय ने समाज में समरसता फैलाने का काम किया था. अध्यक्षता व संचालन कर रहे भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह कर रहे थे. समारोह में पूरे संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. उपस्थित लोगों ने स्व पांडेय की
तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इन्होंने भी किया संबोधित : झाविमो नेता केडी सिंह, भाजपा नेता डॉ प्रह्वाद वर्णवाल, जिप सदस्य भरत यादव, बसंत कुमार सिंह, जगरनाथ राम, रामकेवल सिंह, सोबरन महतो, कजरू महतो, प्रमोद भारती, केदार सिंह, सुरेश दुबे, सुरेश बढई,गजेंद्र सिंह, विश्वनाथ यादव, अनुग्रह नारायण सिंह, बीरबल कुमार पांडेय, अनुग्रह दुबे,अजय कुमार, रणविजय सिंह, दशरथ महतो, देवतानंद दुबे, विजयानंद, सुरज नायक, गोपाल विश्वकर्मा, मुकेश मिश्र, कपिलदेव गांधी, अवधेश दुबे, जगरनाथ राम, कामाख्या गिरि, रवींद्र मिश्र, संत सिंह, कमलेश तिवारी, श्रीकांत मिश्र, रणविजय सिंह, दीनानाथ चौबे, जवाहर यादव, भाई प्रमोद सिंह, बसंत सिंह, नजरे इमाम, कपिलदेव सिंह, बीके पांडेय सहित कई लोगों ने संबोधित किया.