बोकारो: सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के 10वीं क्लास के छात्र विशाल कुमार का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय बाल कांग्रेस के लिये चयनित किया गया है. ‘राइट टू एजुकेशन’ विषय पर आधारित विशाल व उसकी टीम ने अपने स्कूल की गाईड टीचर कंचन सिंह के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट बनाया है.
प्रोजेक्ट ‘अंकों का खेल’ में दर्शाया है कि गणित विषय को ग्रामीण विद्यालय के बच्चे किस प्रकार आसानी से खेल-खेल में सीख सकते हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर विद्यालय की ओर से शनिवार को विशाल व उसके टीम के अन्य सदस्यों और उनके गाइड टीचर कंचन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.