बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी झोपड़ी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को एक होटल का नौकर बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया. घटना की प्राथमिकी बालिका के पिता ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है.
को-ऑपरेटिव कॉलोनी के राम कृष्ण होटल में काम करने वाला नौकर पप्पू दास (25 वर्ष) पर बहला-फुसला कर बालिका का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. पप्पू का आवास बांकुड़ा जिला के कंजकुड़ा बस स्टैंड के पास है. अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए बालिका के पिता ने बताया है कि लड़की अक्सर राम कृष्ण होटल जाती थी. इस होटल का कर्मचारी पप्पू उसके साथ छेड़खानी करता था. इसकी जानकारी बालिका ने अपने पिता को भी दी थी.
लोक लाज के कारण मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी. 23 अक्तूबर की रात आठ बजे लड़की समोसा लाने की बात कह होटल आयी थी. इसके बाद वह नहीं लौटी. परिजनों ने जब घर में जांच किया तो पता चला की शादी के लिए अलमारी में रखा 80 हजार रुपया नकद व गहना गायब मिला. उसे भी उनकी बेटी अपने साथ ले गयी है. खोजबीन के क्रम में परिजनों को पता चला कि पप्पू बालिका को ले जाकर अपने मामा के घर रखे हुए हैं. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.