बोकारो: चास-बोकारो में चार नवंबर को श्रद्धा व विश्वास के साथ गोवर्धन पूजा की जायेगी. पांच नवंबर को गोधन कूटा जायेगा. गोवर्धन पूजा के मौके पर चंदनकियारी, चास, पिंड्राजोरा, तलगड़िया, जैनामोड़, पेटरवार सहित चास-बोकारो में गाय की पूजा की जायेगी.
कुश्ती-लाठी खेल प्रतियोगिता होगी. महिलाएं गाय के गोबर से गोवर्धन की आकृति बनायेगी. विशेष रूप से खटालों में पूजा-पाठ सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सेक्टर 9 स्थित बड़ा खटाल में गोवर्धन पूजा के मौके पर विशेष आयोजन होगा. कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित दीना पहलवान अखाड़ा में भी पूजा होगी. इसके अलावा अन्य छोटे-बड़े खटाल में भी गोवर्धन पूजा होगी.